किशनगंज, जुलाई 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सीएचसी बहादुरगंज के लेबर रूम में पूर्व में अवैध राशि उगाही के मामले में आरोपी एएनएम चंदा कुमारी को लेबर रूम से हटकर वापस मूल पदस्थापित एसएचसी में भेजा गया था। क्या वजह हो गई जो लेबर रूम से हटाने के बाद 2 महीने के अंदर एएनएम चंदा कुमारी को पुन: वापस लेबर रूम में ड्यूटी लगा दिया गया। मामले को लेकर स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने बताया कि आरोपी एएनएम चंदा कुमारी द्वारा सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में सीएचसी बहादुरगंज में डिलीवरी करवाने के एवज तीन प्रसुति महिला के परिजनों से 6-6 हजार रुपया अवैध उगाही किया गया था। मामले को लेकर महिला के परिजनों की शिकायत पर बहादुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम के मौजूदगी में पंचायती हुई जिसमें आरोपी एएनएम ने तीनों प्रसुति महिला के परिजन से 6 - 6 हजा...