चतरा, सितम्बर 10 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। मेहनत को मिला सम्मान, इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम गुड़िया कुमारी को जिले के उपायुक्त कृति श्री ने बेहतर टीकाकरण कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र से नवाजा है। गुड़िया के इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित जयसवाल, बीपीएम मारूफ समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने शुभकामनाएं दी है। कहा कि एएनएम हमेशा अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहती है, जो इस सम्मान के हकदार भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...