पटना, मई 22 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में एएनएम नर्सों को एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत एएनएम, आयुष चिकित्सक, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियों को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को विभाग के सभागार में समीक्षा बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और संचालित योजनाओं की प्रगति आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजवंशी नगर स्थित 400 बेड वाले एलएनजेपी अस्पताल एवं हेल्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन अगस्त में करने की योजना है। वहीं, जून में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। स्वास्थ्य मंत्री राज्य में संचालित 1,775 एंबुलेंसों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने जानक...