हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर/महोबा, संवाददाता। हमीरपुर-महोबा जनपद के ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे हैं। इनमें महोबा की हालत कुछ ज्यादा खराब है। बीती रात हमीरपुर के बिवांर सीएचसी की कमान एएनएम के हाथों थी। जबकि फार्मासिस्ट ड्यूटी होने के बावजूद नदारत मिले। राठ, कुरारा और मौदहा सीएचसी में स्टाफ मुस्तैदी से काम करता मिला। यहां रात में इक्का-दुक्का मरीजों की भी आवाजाही थी। महोबा के जिला अस्पताल से लेकर बड़ी आबादी वाले सीएचसी खरेला में इलाज की स्थिति खराब मिली। खरेला सीएचसी में डॉक्टर मिले ही नहीं। जबकि जिला अस्पताल में माइनर हार्टअटैक के मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाएं तक नहीं थी। मेडिकल स्टोर बंद होने की वजह से तीमारदार भटकते रहे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार की रात हमीरपुर-महोबा के ग्रामीण अस्पतालों की पड़ताल की...