मोतिहारी, जून 2 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि घोड़ासहन सीएचसी के अधीन स्थापित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चिकत्सिक नहीं बल्कि एएनएम के भरोसे ही संचालित होते हैं। घोड़ासहन में भेलवा,कदमवा,गुरमिया,बरवा कला, बालापुर, संतपुर,श्रीपुर,कवैया,घोड़ासहन उत्तरी,घोड़ासहन दक्षिणी व बिजई में यह केन्द्र चलाया जाता है। कवैया व गुरमिया को छोड़ अन्य पंचायतों में यह केन्द्र किराये के भवन अथवा पंचायत भवन आदि सरकारी मकानों में संचालित है। बरवा कला पंचायत के घुघुआ ग्राम में दान में प्राप्त भवन में फिलहाल यह केन्द्र चल रहा है। सभी केन्द्रों के संचालन की जम्मिेदारी एएनएम को दी गयी है जो मुख्य रूप से पोलियो टीकाकरण के समय सक्रिय दिखती हैं बाकी दिनों में इन केन्द्रों पर कोई नजर नहीं आता । ग्रामीण बताते हैं कि इन केन्द्रों पर आकस्मिक रूप से कभी कभार ईलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज...