कटिहार, अगस्त 21 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य केंद शिवानंदपुर एएनएम के भरोसे चल रहा है। इससे रोगियों को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि करोड़ों की लागत से सरकार के द्वारा अस्पताल बनाया गया। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। मगर सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण सन मोहम्मद, याकूब अली, पूर्व मुखिया इनामुल हक ने कहा कि सरकार के द्वारा अस्पताल तो बना दिए गए हैं। लेकिन मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। एएनएम के भरोसे अस्पताल चल रहा है तथा रोगियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह अस्पताल तो मवेशी कचरा का बना हुआ है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कम से कम सप्ताह में तीन दिन अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान करन...