हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत करीब 500 सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) में प्रमोशन में देरी को लेकर भारी नाराजगी है। इस मुद्दे पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा को 29 सितंबर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने पत्र में बताया कि गढ़वाल मंडल में हेल्थ विजिटर (एचवी) प्रशिक्षण की परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है और वहां प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं कुमाऊं मंडल में यह प्रशिक्षण लंबे समय से शुरू नहीं हुआ है। इससे सेवानिवृत्ति के कगार पर खड़ीं कई एएनएम तनाव में हैं, क्योंकि प्रमोशन न होने से उनके करियर और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। परिषद ने पत्र में इस रव...