पलामू, अगस्त 2 -- पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड में बटाने नदी के तटीय क्षेत्र में फैला हुआ सलैया पंचायत का विस्तार 8 गांव में है। इस पंचायत में करीब छह हजार की आबादी निवास करती है। करीब 20 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति समुदाय की जबकि 40 प्रतिशत से अधिक आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है। करीब चार दशकों तक नक्सलवाद क्षेत्र से ग्रसित इस पंचायत के गांव का विकास अबतक सुनिश्चित नहीं हो पाया है। पूरे पंचायत के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पंचायत में पदस्थपित एक मात्र एएनएम का भी तबादला हो जाने से टीकाकरण भी बंद हो गया है। पंचायत में 8वीं के बाद की पढ़ाई की कोई सुविधा नहीं हैं। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा साझा किया और निदान की उम्मीद की। प्रस्तुति राजीव रंजन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...