किशनगंज, जुलाई 3 -- बहादुरगंज सीएचसी में प्रतिनियुक्त एएनएम चंदा कुमारी ने जघन्य अपराध किया है, उन्होंने सरकार के निर्देश व नियमों को ताक पर रख कर दस हजार रुपए के लोभ में प्रसव करने गई महिला को वापस घर भेज कर स्वयं मृतिका के घर पहुंच कर प्रतिबंधित इंजेक्शन देकर प्रसव कराई। जिस कारण काफी रक्तस्त्राव हुआ और अस्पताल ले जाने के क्रम में मेरी बहन नूरी बेगम की रास्ते में मौत हो गई। सरकार और जिला पदाधिकारी से मैं मांग करता हूं कि निष्पक्ष जांच कर विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाय एवं विभागीय कार्रवाई करते हुए एएनएम चंदा कुमारी को बर्खास्त करें। साथ ही इस तरह के कार्य में संलिप्त अन्य कर्मियों को भी चिह्नित कर कठोर कार्रवाई कर नजीर पेश करें ताकि सरकार के स्वास्थ विभाग पर जनता का भरोसा बना रहे। यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो स्वास...