मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के रैपुरी एवं बरबटा गांव में पंचायत भवनों में शुक्रवार को संपन्न चौपाल में टूटी-फूटी ध्वस्त नालियों की मरम्मत कराने, मच्छरों के हमले से मुक्ति दिलाने का मामला छाया रहा। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों जल निगम व राजस्व, विभाग की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। बीडियो रामपाल ने सफाई देते हुए कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। रैपुरी गांव में मलखान सिंह,बेंचू राम,बृजलाल,चंद्रबली आदि ने बताया कि पटेल बस्ती में दो सौ मीटर लंबी व डेढ़ फीट गहरी पक्की नाली डेढ़ वर्षों से ध्वस्त है। गंदा पानी गलियों में बह रहा है। बृजलाल ने बताया कि नालियों का ढक्कन खुला छोड़ दिया गया है। कभी भी हादसा हो सकता है। प्रधान मंगला प्रसाद ने सफाई दी कि ग्राम पंचायत की कार्ययोजना...