बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। दहगवां ब्लाक की न्यू पीएचसी नाधा पर एएनएम की रिश्वतखोरी की वीडियो व ऑडियो पिछले सप्ताह वायरल हुई थी। जिससे पूरे विभाग की छवि धूमिल हुई। वायरल वीडियो का मामला शासन तक पहुंचा और डीएम ने नाराजगी जताई थी। सीएमओ ने पूरे मामले में कार्रवाई को दिशा-निर्देश दिये लेकिन इसके बाद भी एमओआईसी अपने स्तर से मामले को दबाने के प्रयास में जारी हैं। एक बार फिर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी से जवाब मांगा है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने दहगवां के एमओआईसी पर नाराजगी व्यक्ति और निर्देशित किया है कि एएनएम गीता की तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाये। जिससे विभागीय कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाये। जिसमें एएनएम गीता को निलंबित किया जाये और जिला स्वास्थ्य समिति में बर्खास्तगी का प्रस्ताव रखने को रिपोर्ट तैयार की जाये। स...