अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में सोमवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह ने एक बाबू पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगा दिए। बाबू के केबिन में आकर खूब खरीखोटी सुनाई। इस दौरान सीएमओ कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने केबिन से बाहर निकल आए। माहौल तनावपूर्ण हो गया। सीएमओ ने जांच की बात कही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 31 जुलाई को एएनएम मिथलेश सेवानिवृत्त हुई थीं। पेंशन निर्धारण के लिए दो माह से लगातार सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं। आरोप लगाया कि संबंधित पटल देख रहे बाबू ब्रजेश ने पेंशन पास कराने के लिए Rs.50 हजार की रिश्वत मांगी, जबकि दो सप्ताह पहले ही लखनऊ से वित्त नियंत्रक द्वारा पेंशन निर्धारण हो चुका है। संबंधित पत्र भी...