मुजफ्फरनगर, अगस्त 7 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक 55 वर्षीया एएनएम की घर में घुसकर रेप की कोशिश की गई है। विरोध करने पर एएनएम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एएनएम का शव बेड पर ही छोड़कर हत्यारा फरार हो गया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की औ घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो इलाके का ही युवक उसमें दिखाई दिया। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने युवक का हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया है। गांव शहाबुद्दीनपुर निवासी बबीता चरथावल सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। उनका बेटा गौरव रेलवे में है। एएनएम के पति की कोराना के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद वह अकेली ही घर में रह रही थी। बुधवार रात पड़ोस के परिवार ने एएनएम के नंबर फोन मिलाया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद घर जाकर देखा तो उनका शव खून से लथपथ बेड पर...