भभुआ, जुलाई 11 -- टीकाकरण व ओपीडी और इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को दिक्कत रामपुर प्रखंड के पीएचसी में नियमित 12 एएनएम की रिक्त हैं सीटें (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। एएनएम की कमी से रामपुर प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। प्रखंड में एएनएम के 31 पद स्वीकृत हैं। लेकिन, 19 ही कार्यरत हैं। जबकि 12 सीटें रिक्त हैं। हालांकि अनुबंध पर छह एएनएम भी पदस्थापित हैं। 19 एएनएम में से 16 आयुष्मान आरोग्य मंदिर यानी उप स्वास्थ्य केंद्र और तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं। भितरीबांध में एक एएनएम कार्यरत हैं, जो टीका व ओपीडी एक साथ नहीं देख सकतीं। हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह की जगह तीन एएनएम कार्यरत हैं। ऐसे में पीएचसी में कार्य करने के लिए टीकाकरण का काम करनेवाली एएनएम को बुलाया जाता है। इन्हें तीन शिफ्ट मे...