एटा, सितम्बर 27 -- अलीगढ़ थाना गंगीरी के गांव धनसिंह निवासी निर्मला पुत्री महिपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एएनएम में प्रवेश को बीएस मेडिकल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी मोहम्मदपुर नगरिया में आवेदन दिया था। फीस 1.40 रुपये विद्यालय के मैनेजर को समय रहते दे दिए थे। परीक्षा के समय पर मैनेजर सतेन्द्र आज-कल पेपर कराने की टालने लगे। आरोप है कि अर्धवार्षिक के बाद किसी प्रकार की परीक्षा नहीं कराई गई। उन्होने संदेह है कि एएनएम कराने के नाम पर पीड़िता से रुपये ठगे है। पीड़िता ने रकम वापस करने की मांग की। आरोप है कि मैनेजर ने पहले डराया, धमकाया। धमकी देते हुए कहा कि वह पैसे नहीं देगे। मामले में कार्रवाई को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से जाकर शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पीड़िता ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...