नवादा, नवम्बर 25 -- नवादा/हिसुआ, हिसं/निसं। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जहां एक ओर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला रही है, वहीं उप-स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड कर 24 घंटे सेवा का दावा कर रही है। लेकिन, नवादा जिले के हिसुआ स्थित मंझवे एपीएचसी और वेलनेस सेंटर में हकीकत दावों से कोसों दूर है। चिकित्सकों की अनियमित उपस्थिति और अनुपस्थिति के कारण इस केंद्र का उद्देश्य ही विफल होता दिख रहा है, जिससे गरीब और ग्रामीण मरीज इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जिले में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा नेशनल हाईवे 82 के किनारे स्थित मंझवे वेलनेस सेंटर को देखकर लगाया जा सकता है, जहां यह केंद्र नाम के लिए 24 गुणा 07 सेवा देने का दावा करता है। एक एमबीबीएस, एक आयुष चिकित्सक, एक जीएन...