पीलीभीत, जून 9 -- सीएचसी और पीएचसी पर अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने के लिए आशा कार्यर्त्रियों व एएनएम की जिम्मेदारी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए लक्ष्य तय किए जा रहे हैं। ताकि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके। जिले में वर्तमान में दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनके अलावा जिला जेल, पुलिस लाइन और जिला क्षय रोग केंद्र पर भी चिकित्सकों की तैनाती है। पिछले दिनों डीएम ने संस्थागत प्रसव की संख्या को लेकर बैठक में चिंता जाहिर की थी। यही राज्यपाल ने भी प्रसव संस्थागत बढ़ाने और उसके लिए किए गए प्रयासों पर रिपोर्ट ली थी। इसी क्रम में सीएमओ डा.आलोक कुमार ने सीएचसी और पीएचसी पर हो रहे प्रसव को लेकर रिपोर्ट मांगी है। जिससे आगामी दिनों में होने वाले कार्यों को लेकर कार्ययोजना तय की जा सके। सीएमओ डा.आलोक ने बताया कि ...