नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा बीते साल के कार्य निष्पादन के आधार पर ब्लॉक टीम को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यशाला में किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के राज्य प्रतिनिधि डॉ़ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि किलकारी कार्यक्रम गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए भारत सरकार की ओर से संचालित मोबाइल आधारित पूर्णतः निशुल्क सेवा है। इसमें भारत सरकार के नंबर 01244451660 से गर्भावस्था और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह लाभार्थी को फोन कॉल के माध्यम से साप्ताहिक रूप से मिलती है। लाभार्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14423 डायल करके भी किलकारी के...