छपरा, जनवरी 4 -- छपरा ,हमारे संवाददाता। एएनएम अंजलि की मौत के मामले में विशेष जांच टीम एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में फरार चल रहे कंपाउंडर फिरोज कैशर को इसुआपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव से टीम ने शनिवार की देर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी फिरोज पटना से ट्रेन पकड़कर दिल्ली फरार हो गया था। पुलिस को उसकी लगातार तलाश थी। सीनियर रेल एसपी वीणा कुमारी और एसआईटी की सख्त दबिश के बाद फिरोज अपने घर पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीनियर रेल एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी फिरोज ने पूछताछ के दौरान अपने बारे में कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित ...