जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। एएनआर पब्लिक स्कूल में दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर निर्मला शर्मा चेयरमैन संतोष शर्मा के द्वारा सभी दसवीं और बारहवीं के बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर निर्मला शर्मा द्वारा बच्चों की खुशी के लिए केक काटकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिससे पूरा माहौल भाव विभोर हो उठा माहौल खुशियों के साथ भावुक भी दिख रहा था। अपने क्लास से विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को डायरेक्टर निर्मला शर्मा एवं संतोष शर्मा द्वारा यादगार के तौर पर मोमेंटो देकर भविष्य में तरक्की का आशीर्वाद दिया गया और कहा कि मेहनत इसी तरह से निरंतर जारी रहे जिस स...