जहानाबाद, मई 30 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। एएनआर पब्लिक स्कूल हाजीपुर में छात्र-अभिभावक सह शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रथम पिरीयोडिक परीक्षा का परीक्षा फल वितरण किया गया। जिसमें शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेधा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर निर्मला शर्मा ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन-पथ पर निरंतर नई ऊर्जा प्राप्त करने के साथ आगे बढ़ने की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि प्लस टू तक के परिणाम में प्रत्येक वर्ष की भांति हमेशा जिले में अपना तथा ए. एन. आर. स्कूल का नाम रौशन करते रहें। ए.एन.आर. शैक्षणिक समूह के तत्वावधान में निरंजना ...