उन्नाव, फरवरी 7 -- उन्नाव। जिले में बाल श्रम रोकने के लिए गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना का अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद जिले में बाल श्रम धड़ल्ले से जारी है। हालात यह हैं कि एएचटीयू थाना की टीम अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है। शहर में कई बड़े होटलों, दुकानों, कारखानों और निर्माण स्थलों पर नाबालिग बच्चे मेहनत करते दिखते हैं। लेकिन एएचटीयू की टीम इन पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ छोटे ठेलों और ढाबों तक ही सीमित रह जाती है। जिम्मेदार अधिकारी समीक्षा बैठक में श्रम विभाग को दोषी बताकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं। सूत्रों की मानें तो एएचटीयू थाना द्वारा हर महीने बाल श्रम रोकथाम को लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसमें बताया जाता है कि कितने बच...