मेरठ, मई 15 -- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। इससे जुड़ा एक टास्क एएचटीयू को दिया गया है। एएचटीयू स्कूलों से संपर्क कर अभियान चलाएगी ताकि छात्रों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े। पुलिस लाइन में गुरुवार को एसपीसी मीटिंग के जरिए अभियान का आगाज हुआ, जिसमें करीब 40 से ज्यादा सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर मामले की गंभीरता को समझा। सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि स्कूल से ही छोटे बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तो भविष्य में इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके लिए पहले स्वयं को जागरूक होना पड़ेगा। इस दौरान एएचटीयू स्टाफ, स्कूलों के प्रतिनिधियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। ताकि उनका वि...