प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एआई) के 609 पदों पर भर्ती को आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। 20 अप्रैल को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 27 जून तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति और आवश्यक अभिलेख के साथ ऑफलाइन आवेदन चार जुलाई की शाम पांच बजे तक आयोग में जमा की जा सकती है। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 78798 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 31639 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सामान्य / विशेष चयन की 609 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित ...