पलामू, जून 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला परिषद की निर्माण तथा विकास समिति और शिक्षा स्वास्थ्य तथा वन पर्यावरण समिति ने निर्माण कार्य धीमी गति से चलने को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही सहायक अभियंता(एई) और कनीय अभियंता(जेई) को प्रतिदिन निर्माण स्थल का भ्रमण करने का निर्देश दिया है। पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में 9 बिंदुओं पर समीक्षा तय थी परंतु बिजली आपूर्ति कंपनी, भवन प्रमंडल तथा जलपथ प्रमंडल के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इसके कारण समीक्षा नहीं हो पाई। अनुपस्थित पदाधिकारियों से शोकॉज करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान जिला अभियंता लाल बिहारी यादव को योजनाओं का शिलालेख लगवाने और...