प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 609 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पहले दिन सुबह 9:30 से 12 और 2:30 से पांच बजे की दो पालियों में सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों की मानें तो इंजीनियरिंग विषय के प्रश्न तो सरल और औसत थे लेकिन सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई। हिन्दी में शुद्ध वर्तनी, अलंकार, विलोम, संधि विच्छेद और तत्सम रूप जैसे प्रश्न पढ़कर इंजीनियरिंग के छात्र चकरा गए। सामान्य अध्ययन में मिलान वाले प्रश्न हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई। वैसे कुछ प्रश्न बहुत ही सरल भी थे। सोमवार को मेकैनिकल, विद्युत और कृषि इंजीनियरिंग विषयों की परीक्षा...