मुजफ्फरपुर, मार्च 27 -- बंदरा। स्थानीय पीएचसी में गुरुवार को एईएस से बचाव एवं उपचार तथा एमसीपी कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में शामिल टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी भी दी जा रही है। प्रशिक्षण में पीएचसी प्रभारी एवं बीसीएम ने बचाव एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। इस बीमारी को ग्राम एवं टोला स्तर पर चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक उपचार करने के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में एएनएम और सीएचओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...