अररिया, जून 12 -- अररिया, वरीय संवाददाता गर्मी का मौसम शुरू होते ही एईएस (एक्यूट इनसेफेलिटिस सिंड्रोम) व जेई (जापानिज इनसेफेलिटिस) के प्रसार का खतरा मंडराने लगा है। लिहाजा संभावित खतरों के प्रति स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मॉड में है। पूरी तरह मुस्तैद हैं। सदर अस्पताल में 10 बेड व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में एईएस व जेई मरीजों के समुचित उपचार के लिये 05 बेड क्षमता वाला विशेष वार्ड आरक्षित हैं। यही नहीं पीएचसी में भी एईएस व जेई के मरीजों के लिये दो बेड आरक्षित रखे गये हैं। सीएस डॉ. केके कश्यप ने बताया कि डीएम के निर्देश पर रोग नियंत्रण व उपचार संबंधी सभी जरूरी तैयारियां की गयी है। जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा सहित संबंधित अन्य विभागों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर रोग से बचाव व उपचार संबंधी इंतजामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एईएस व ...