अररिया, अप्रैल 8 -- डीएम की अध्यक्षता में ही समन्वय समिति की बैठक अधिकारियों को तैयार और सतर्क रहने का निर्देश अररिया, संवाददाता बच्चों को प्रभावित करने वाले एईएस व जेई रोग के संभावित खतरों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर और चौकस है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आत्माम हॉल में हुई बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, जीविका, आईसीडीएस, परिवहन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। बताया गया कि डीएम ने अधिकारियों को एईएस व जेई के संभावित खतरों के प्रति सतर्क व सा...