मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस पीड़ित बच्चों में इस वर्ष नया लक्षण सामने आ रहा है। पीड़ित बच्चों में अब सोडियम नहीं, सिर्फ शुगर ही गिर रहा है। एसकेएमसीएच से जारी एईएस पीड़ित बच्चों की रिपोर्ट से यह सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष एसकेएमसीएच में आए 19 मामलों में से 17 ऐसे थे जिनमें एईएस का कारण शुगर गिरना यानी हाइपोग्लाइसीमिया पाया गया है। इस वर्ष सोडियम-पोटैशियम के गिरने यानी डिइलेक्ट्रोलाइट का अब तक एक भी लक्षण सामने नहीं आया है। एक बच्चे में एईएस होने का कारण वेरिसिला वायरस तो एक अन्य में इसका कारण एनसीसी वायरस बताया गया है। चार साल में पहली बार ऐसा है जब एईएस का कारण सोडियम-पोटैशियम की कमी नहीं पाया गया है। वर्ष 2023 में डिइलेक्ट्रोलाइट के 11 व वर्ष 2024 में पांच केस आए थे। एईएस के कारणों में हर साल ड...