संतकबीरनगर, मार्च 22 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम । धनघटा तहसील क्षेत्र व धर्मसिंहवा क्षेत्र के इंसेफेलाइटिस प्रभावित गांवों की पेयजल व्यवस्था बदहाल है। 15 वर्ष बाद भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पाई। धनघटा के इंसेफेलाइटिस प्रभावित गांव चपरा पूर्वी में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए एक करोड़ 29 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण 15 वर्ष पूर्व कराया गया। कार्य गुणवत्तापूर्ण न कराए जाने के कारण लगभग 60 लाख की लागत से फिर टंकी की मरम्मत भी करवाई गई लेकिन आज तक ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो सका। जो इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं वे भी शुद्ध जल नहीं दे रहे हैं। सांथा ब्लाक क्षेत्र का नगर पंचायत धर्मसिहवा स्थानीय कस्बा और मेहदूपार गांव इंसेफेलाइटिस प्रभावित रहा है। दोनों गांव में पूर्व में इंसेफेलाइटिस...