सीतापुर, मई 2 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मरीज की पुष्टि होते ही समूचे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। एईएस का प्रचार फैलने न पाएं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने प्रभावित गांव पहुंच कर निरोधात्मक कार्रवाई की। टीम ने गांव के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी दी। सनद रहे कि हरगांव ब्लॉक के कईमा गांव निवासी गोपी (46) पुत्र जंगली प्रसाद को तेज बुखार आने पर पहले सीतापुर, फिर लखीमपुर और उसके बाद लखनऊ के निजी चिकित्सकों को दिखाया गया। लेकिन कोई लाभ न होने पर उन्हें लखनऊ में केजीएमयू में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सीय परीक्षण एवं खून की जांच की गई। बीती 15 अप्रैल को उनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें एईएस से पीड़ित होने की पुष्टि की गई। इस संबंध में 'हिन्दुस्तान' अखबार में बीत...