मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के डीएम और सीएस के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि एईएस पीड़ित बच्चे की पहले पीएचसी स्तर पर इलाज कराएं। उसके बाद हायर सेंटर रेफर करें। रेफर करने के समय पीड़ित की पूरी जानकारी उसके पर्चे पर लिखें, ताकि हायर सेंटर में इलाज में कोई परेशानी नहीं हो। ऑनलाइन बैठक में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. आभा रानी सिन्हा और अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा शामिल हुईं। सचिव ने अधीक्षक और प्राचार्य से पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है, इस पर अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में सारी चीजें मौजूद हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एईएस को लेकर जीरो डेथ पर हमलोग काम करेंगे। उन्होंने एंबुलेंस की भी पूरी जानकारी मांगी। बताया गया कि जिले में ...