सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। डीएम के कार्यालय कक्ष में एईएस-जेई को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान बढ़ते तापमान व उमस के कारण चमकी बुखार के प्रकोप की संभावना को देखते हुए एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) यानि चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया गया। बताया गया कि इसे लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर बीमारी से संबंधित सभी कार्यों में प्रभावी कदम उठाएं। डीएम ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से अब तक...