मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एईएस को लेकर सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में जिले भर की नर्स और एंबुलेंस में तैनात टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार और राजीव रंजन ने दिया। इसमें नर्स को एईएस में इस्तेमाल होने वाली 28 तरह की दवाओं और 14 तरह के उपकरणों की जानकारी दी गई। डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में पीड़ित बच्चों को करवट लिटाकर लेकर जाना है। मरीज का पूरा ध्यान रखना है। एएनएम को वार्ड को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...