मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर। मोतीपुर के एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है। एईएस का कारण एनसीसी वायरस का संक्रमण बताया गया है। इस वायरस का संक्रमण परजीवी कीड़े के कारण होता है। इस वर्ष एनसीसी वायरस से संक्रमण का यह पहला केस है। हालांकि, ठीक होने के बाद बच्चे को एसकेएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक एईएस के 32 मरीज मिल चुके हैं। मोतीपुर के बच्चे को एईएस के लक्षण होने पर 25 अगस्त को मेडिकल के पीकू में भर्ती किया गया था। 30 अगस्त को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्चे की उम्र सात साल है। जिले में अब तक औराई के 2, बोहचां के 7, गायघाट के 1, कांटी के 2, कटरा के 1, कुढ़नी के 2, मीनापुर के 4, मोतीपुर के 3, मुशहरी के 4, पारू के 2, सकरा के 2 और शहरी क्षेत्र के एक मरीज में एईएस की पुष्टि हुई है। मुजफ्फरपुर के अलावे पूर्वी चंपारण...