मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चमकी लक्षण के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए दो बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। दोनों बच्चों को ठीक होने के बाद पीकू से छुट्टी दे दी गई है। इन नए मरीजों में से एक मीनापुर तो दूसरा कुढ़नी प्रखंड का रहने वाला है। दो नए मरीजों के मिलने से जिले में इस वर्ष अब तक एईएस पीड़ितों की संख्या 11 हो गई है। मीनापुर के 11 वर्ष के रोशन कुमार को चमकी का लक्षण होने पर 10 अप्रैल को एसकेएमसमीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था। बच्चे में एईएस का कारण वैरिसेला वायरस बताया गया है। इस वर्ष वैरिसेला वायरस पहली बार किसी बच्चे में मिला है। बाकी दस बच्चों में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया पाया गया है। कुढ़नी के चार साल के आर्यन कुमार को भी चमकी के लक्षण होने पर 18 अप्रैल को भर्ती किया गया था। उसमें एईएस का क...