चतरा, दिसम्बर 23 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जैपनेस इनसेफलाईटीस एवं एक्युट इनसेफलाईटीस सिंड्रोम विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के 6 सीएचसी से एमटीएस एवं प्रत्येक से 7-7 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन भीबीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जेइ एक अत्यंत खतरनाक मच्छर जनित बीमारी है, जो मुख्य रूप से कुलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर प्राय: खेतों एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में तेज सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी आना, तथा गंभीर अवस्था में दिमाग से संबंधित लक्षण शामिल हैं। साथ ही समय पर पहचान एवं त्वरित उपचार ...