मधुबनी, फरवरी 25 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग एईएस व जेई के संभावित खतरों से निपटने की तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डी. एस सिंह की अध्यक्षता में एईएस व जेई यानी चमकी बुखार व मस्तिष्क ज्वर से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सभी प्रखंडों एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा चारों मंडली अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट, डीएस एवं सदर अस्पताल के दो चिकित्सा पदाधिकारी को एईएस व जेई से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डॉ सतीश कुमार एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ डी. एस. सिंह के द्वारा दिया गया। डॉक्टर सिंह ने कहा कि चमकी बुखार व मस्तिष्क ज्वर का कुशल प्रबंधन जरूरी है। प्रारंभिक अ...