मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस प्रभावित सूबे के 13 जिलों में जांच किट नहीं पहुंची है। गर्मी के बढ़ते खतरे के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रहा है। एईएस की जांच के लिए जिलों में 666 किट अस्पतालों को भेजी जानी है। इसमें से मुजफ्फरपुर में 66 किट आनी है। इधर, जिले में एईएस के ज्यादा प्रभावित प्रखंडों में स्कूली बच्चों को दूध बांटने की तैयारी है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस महीने के मध्य तक किट आने की उम्मीद है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि एईएस को लेकर सभी प्रभारियों को निर्देश दे दिया गया है। जागरूकता के लिए नहीं आई प्रचार सामग्री एईएस को लेकर लगातार जागरूकता फैलाने का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन अब तक जिलों में पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री नहीं आई है।...