पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रबंधन पूरी तरह एहतियात बरत रहा है। धनबाद मंडल के डीआरएम ने पत्र जारी कर सहायक मंडल अभियंता को प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों के समय भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ अतिरिक्त सिग्नल व दूरसंचार अभियंता भी तैनात रहेंगे। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए पलामू से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। अभी तक एसएस, टीआई, सीटीआई के साथ जीआरपी व आरपीएफ के जवान ही मोर्चा संभाले थे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कई यात्रियों की मौत के बाद रेलवे प्रबंधन ने अतिरिक्त प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसके तहत सामान्यत: तकनीकी व निर्माण कार्यों की मानीटरिंग करने वाले उच्चाधिकारियों को भी भीड़ नियंत्रण के कार्य...