नई दिल्ली, जनवरी 25 -- ऑस्कर विनर एआर रहमान ने कुछ दिनों पहले अपने एक स्टेटमेंट से कॉन्ट्रोवर्सी शुरू कर दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉवर शिफ्ट होने की वजह से उन्हें काम कम मिल रहा है कुछ सालों से। उन्होंने यह भी कहा था कि ये सब शायद उनके धर्म की वजह से भी हो सकता है। इस पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी इस बात को गलत बताया है। अब रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने इस पर अपनी बात रखी है।हमारी इंडस्ट्री में आज तक ऐसा नहीं हुआ अरुण ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में कभी ऐसा नहीं हुआ जहां लोगों को धर्म की वजह से काम ना मिला हो। कई उदाहरण हैं इस इंडस्ट्री में इसके। हमारी इंडस्ट्री में हर धर्म के लोगों ने काम किया है। यहां तक कि आज भी ऐसी चीज नहीं है। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री...