पीलीभीत, नवम्बर 16 -- धान खरीद के बीच तौल में देरी होने से नाराज किसान ने धान जलाने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र प्रभारी से नाराजगी भी जताई। पीसीयू के प्रबंधक से नाराजगी जताकर किसानों ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर अफसरों ने संज्ञान लिया। एआर कोआपरेटिव ने जांच के आदेश कर जांच टीम गठित कर दी है। साथ ही जल्द से जल्द लापरवाही की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। रमनगरा क्रय केंद्र पर दो किसान खरीद में देरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए क्रय केंद्र प्रभारी व अन्य से विरोध जता रहे हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक इसमें दो किसान धान की ट्राली पर चढ़कर धान जलाने की बात कहते दिख रहे हैं। साथ ही ट्राली से नीचे दिख रहे किसान तौल को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार के आरोप लगाते सुन...