रामपुर, सितम्बर 23 -- विकास भवन स्थित पार्क में बी पैक्स के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है। यहां पर बी पैक्स के कर्मचारी बीते पांच दिनों से डेरा डाले हुए हैं। कर्मचारियों की वेतन व पदोन्नति संबंधी विभिन्न मांगे हैं। इसके अलावा कर्मचारी रामपुर से एआर कोआपरेटिव के तबादला होने की मांग कर रहे हैं। एआर कोआपरेटिव को जनपद में तीन साल पूरे हो चुके हैं। धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों के प्रति एआर की मानसिकता ठीक नहीं है। वह हम लोगों से दबाव में काम कराना चाहते हैं। अगर शासन ने उनका रामपुर से तबादला नहीं किया तो वह अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन के समय राजेश कुमार मौर्य, जयवीर सिंह चौहान, प्रमोद कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...