बुलंदशहर, मई 29 -- किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में एआर कॉपरेटिव कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने सहकारी समितियों से खाद-बीज उपलब्ध न होने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि समितियों पर किसानों से ज्यादा ब्याज वसूला जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को विकास भवन स्थित एआर कॉपरेटिव कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि जिले की समितियों पर खाद नहीं है। किसानों को समय से खाद एवं बीज नहीं मिल रहे हैं। किसानों को फसल बोने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से समितियों द्वारा तीन से बढ़ाकर सात प्रतिशत ब्याज ली जा रही है। किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्हो...