बरेली, अगस्त 18 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता 300 बेड अस्पताल में भी सोमवार को काफी भीड़ रही। सुबह से लेकर दोपहर तक एंटी रेबीज क्लीनिक में वैक्सीन लगवाने के लिए मरीज कतार में खड़े रहे। दोपहर 2 बजे के बाद भी कई लोग वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे जिनको जिला अस्पताल भेजा गया। 300 बेड हॉस्पिटल में सोमवार को 1200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। अधिकांश मरीज बुखार, आंख में परेशानी और कुत्ता- बंदर के हमले में घायल इलाज कराने पहुंचे थे। अस्पताल में एआरवी क्लीनिक के बाहर सबसे अधिक भीड़ रही। कई बच्चे भी कुत्ते के हमले में घायल वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...