फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद, परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर जानने के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बनने की चाह में शनिवार को विकास भवन सभागार में 23 शिक्षक परीक्षा देंगे। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी और कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जिले में 1647 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 1.31 लाख बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्कूलों का समय-समय निरीक्षण और बच्चों के शिक्षा का स्तर जानने के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन तैनात किए जाते हैं। जिले में 50 एआरपी की आवश्यकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। मार्च में परीक्षा के बाद 27 एआरपी की नियुक्ति हो चुकी है। इसके बाद बाकी पदों को भरने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। 27 शिक्षकों ने आवेदन ...