मुजफ्फर नगर, मई 5 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सर्कुलर रोड परिसर में सोमवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे एआरपी पद के लिए परीक्षा संपन्न कराई गई। जिले में करीब 66 एआरपी के पद सृजित हैं। इनमें 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ही परीक्षा दी है जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। खास बात यह है कि एआरपी पद पर ओएमआर शीट के माध्यम से लिखित परीक्षा कराई गई है। एआरपी पद पर चयन ( क्रमशः हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विषय एवं विज्ञान विषय) हेतु ओएमआर शीट के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार की देखरेख में परीक्षा कराई गई। दोनों परीक्षा हॉल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...