पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर में एआरपी चयन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें परिषदीय स्कूलों के 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों से आए हुए परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एआरपी चयन परीक्षा में भाग लिया। प्रत्येक विकास खंड के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय में एक एआरपी का चयन किया जाना है। चयनित एआरपी अपने-अपने विकासखंडों में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक सहयोग प्रदान करेंगे। चयन परीक्षा के दौरान शिक्षक मॉनीटरिंग करते रहे। डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में एआरपी चयन परीक्षा संपन्न हुई। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता दरवेश कुमर, डीसी ट्रेनिंग जितेंद्र कुमार समेत स्टाफ मौजूद रहा।

ह...