फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एकेडमिक रिसोर्स पर्स (एआरपी) को ब्लाक आवंटित कर दिये गये हैं। वरिष्ठता सूची के आधार पर सोमवार को एआरपी को ब्लाक आवंटत किए गए। इसके साथ ही शिक्षा में गुणवता की सुधार को कवायद होगी। एआरपी को निरीक्षण अधिकारी न बनकर शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार करने पर जोर दिया गया। हिंदी, अंगे्रजी, जीव विज्ञान, गणित और सामाजिक विषय के लिए चयनित एआरपी को परिषदीय विद्यालयों में अपेक्षा अनुरूप शैक्षिक सहयोगात्मक पर्यवेक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गयी है। जनपद में एआरपी के कुल 40 पद हैं। इसमें 27 का चयन कर ब्लाक आवंटित कर दिए गए। बीएसए ने बताया कि सामाजिक विषय में रामवीर सिंह को कमालगंज, आशीष तिवारी को बढ़पुर, जितेंद्र सिंह को शमसाबाद, जनेंद्र कुमार को राजेपुर, राहुल दुबे को मोहम्मदाबाद, देवेंद्र नरायण को नगर...